Breaking News : झुंझुनूं में 3.2 तीव्रता का भू’कंप, घरों से बाहर निकले लोग, जान-माल का कोई नु’कसान नहीं
राजस्थान के झुंझुनूं में मंगलवार सुबह कम तीव्रता का भू’कंप आया। भू’कंप सुबह 9.21 बजे आया। भू’कंप के झ’टके जिले के उदयपुरवाटी, चिड़ावा, इस्लामपुर सहित कुछ इलाकों में महसूस किए गए। भू’कंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 थी। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशकशिव गणेश के अनुसार भू’कंप का केंद्र जमीन में 10 किमी भीतर था।
भू’कंप से किसी तरह के जान-माल के नु’कसान की खबर नहीं है। भू’कंप के झ’टके महसूस होने पर लोग घरों के बाहर निकल आए। लॉकडाउन के कारण तथा सुबह का समय होने के कारण लोग घरों में थे। लोगों ने एक-दूसरे को और प्रशासन के यहां फोन कर इस बारे में जानकारी ली।
Source : Dainik Bhaskar