च’क्रवाती तू’फान ‘अम्फान’ को लेकर बिहार में 72 घंटे का अ’लर्ट, ज़ोरदार आंधी के साथ भी’षण बारिश की चे’तावनी
भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं च’क्रवाती तू’फान ‘अम्फान’ का असर बिहार पर भी पड़ने वाला है. बिहार में तू’फान को लेकर मौसम विभाग ने अ’लर्ट जारी कर दिया है. अगले 72 घंटे के लिए बिहार में आंधी और बारिश का अ’लर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अ’लर्ट में 20 से लेकर 22 मई के बीच चक्रवाती तू’फान का असर होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा के साथ- साथ बारिश और कई जगहों पर ठ’नका गि’रने की चेता’वनी भी जारी की गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक तूफान की तीव्रता बिहार आते-आते हालांकि कम होने की उम्मीद है लेकिन बावजूद इसके मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और 50 किलोमीटर की र’फ्तार से हवाएं चलेंगी. बंगाल की खाड़ी में विकसित च’क्रवात एम्फन के मद्देनजर अगले 2 दिनों तक बारिश का अ’लर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात ज्यादा मजबूत है, लेकिन उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के तटों से टकरा रहा है इस कारण बिहार के मौसम पर बहुत ज्यादा प्र’भाव नहीं छोड़ेगा. लेकिन मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को आं’धी-तू’फान को लेकर बिहार के सभी जिलों में ब्लू अ’लर्ट जारी किया है.
Source : FirstBihar